चित्तौड़गढ़ : जिले की सरहद से दूर मुंजवा में देर तक चली रात्रि चौपाल
शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
जिला कलक्टर ने 100 से अधिक प्रार्थना पत्रों की सुनवाई
चित्तौड़गढ़ (कैलाश चंद्र सेरसिया)।
आमजन की समस्याओं का मौके पर जाकर अधिकारियों एवं ग्रामीण जनों के बीच समस्याओं के निराकरण को लेकर गुरुवार को जिले की सरहद पर स्थित बड़ी सादड़ी पंचायत समिति की मुंजवा ग्राम पंचायत में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल देर रात तक चली जिसमें 100 से अधिक जन समस्याओं को सुना गया ।
जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने अलग-अलग काउंटर लगाकर ग्रामीणजनो को विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं योजनाओं को लाभ उठाने की बात कही।
रात्रि चौपाल में आए प्रकरणों का निराकरण भी किया गया। जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में राज्य एवं केंद्र सरकार की 25 महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से आगे आकर इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने चौपाल में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में पूरण
सिंह ने आवेदन पत्र देकर ट्रांसफार्मर बदलवाने का आवेदन किया इस पर जिला कलक्टर ने तत्काल कार्रवाई की और बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को 7 दिन में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लक्ष्मण सिंह के आवास योजना के संबंध में
जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी से विस्तृत जानकारी ली और समस्या समाधान के निर्देश दिए। लाल सिंह के प्रस्तुत आवेदन पत्र में कुक कम हेल्पर का मानदेय कम मिलने पर कार्रवाई करने, बापू सिंह के हैंडपंप बंद प्रकरण में कार्रवाई करने एवं एक प्रकरण में ट्यूबवेल के पानी का निजी कार्यों में उपयोग लेने पर कार्रवाई करने, जयसिंगपुरा में खेल मैदान निर्माण में आ रही समस्या का निराकरण करने, सीता माता मेले ने प्रवेश शुल्क अधिक होने के प्रकरण में उपस्थित उपवन संरक्षक से चर्चा कर समाधान निकालने तथा मुंजवा में नई पुलिस चौकी खोलने के संबंध में पुलिस अधिकारियों एवं ग्रामीण जनों से संवाद कर हल निकालने, सड़क निर्माण के कार्य को पूर्ण करने सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर तत्काल समाधान निकालने के निर्देश जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को दिए।
रात्रि चौपाल में ग्रामीण जनों ने वन भूमि पर काबिज ग्रामीण जनों को पट्टे देने के निरस्त आवेदन पत्रों के प्रकरण में जिला कलक्टर ने उपस्थित उप वन संरक्षक एवं ग्रामीण जनों से लंबी चर्चा की गई एवं ऐसे प्रकरणों में पर्याप्त साक्ष्य देने के बाद आवेदन करने के निर्देश दिए गए।
रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने आए प्रकरणों में अधिकारियों से चर्चा कर शिकायतों का यथा शीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी प्रवीण मीणा, तहसीलदार पंकज मीणा, विकास अधिकारी लक्ष्मण मीणा, उपवन संरक्षक राहुल झांझरिया, सरपंच लक्ष्मी बाई, जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
जनजाति आश्रम छात्रावास (बालक) का निरीक्षण
रात्रि चौपाल के पश्चात जिला कलक्टर आलोक रंजन ने राजकीय जनजाति आश्रम छात्रावास (बालक) मुंजवा का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन, अध्ययन सहित उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बालको अध्ययन सामग्री की जानकारी ली। उन्होंने बालकों को शिक्षक के रूप में अध्ययन भी करवाया।