जिला कलक्टर ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पोस्टर का विमोचन किया
बुधवार, 23 अप्रैल 2025
चित्तौडगढ (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिले में संचालित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जनजागृति करने हेतु बाल विवाह प्रतिषेध पोस्टर का विमोचन बुधवार को कलक्ट्रेट कार्यालय मे किया।
जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग द्वारा मुद्रित करवाये गये बाल विवाह रोकने, अपने-अपने गाँव को बाल विवाह मुक्त बनाने एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ बाल विवाह अधिनियम, 2006 के प्रावधान की जानकारी युक्त पोस्टर एवं गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा बाल विवाह मुक्त चितौडगढ बनाने हेतु बाल विवाह की सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन प्रावधान वाले पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश तोषनीवाल, चाईल्ड हेल्प लाईन प्रभारी नवीन काकडदा, गायत्री सेवा संस्थान से कुसम मेनारिया, भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान से वैभव ओझा उपस्थित थे।
जिले मे बाल विवाह रोकथाम हेतु एक आदेश जारी कर जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी को अपने अपने उपखण्ड क्षेत्र का नोडल अधिकारी बनाते हुए तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया कि उनके कार्यक्षेत्र मे बाल विवाह न हो इस हेतु बाल विवाह प्रतिषेध की जानकारी जन सामान्य तक पहुंचाने का कार्य करे एवं उनके क्षेत्र में कही पर भी बाल विवाह की आशंका हो तो इस संबम्बध मे उच्चाधिकारी को तुरन्त अवगत करावे।