चित्तौड़गढ़: जिला कलक्टर ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
रविवार, 27 अप्रैल 2025
चित्तौड़गढ़ (कैलाश चंद्र सेरसिया)/ जिला कलक्टर आलोक रंजन ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद आज गोल प्याऊ स्थित पुलिस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आज रविवार रात 8:30 बजे निरीक्षण किया और पुलिस कार्मिकों को शहर में गस्त के दौरान अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस कार्मिकों से कहा कि शहर में गश्त के दौरान जगह-जगह चेकिंग की जाए और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें ।
उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार सक्रिय हैं और सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर रहे हैं ।