बाड़ी माता तीर्थ स्थल पर विशाल रक्तदान शिविर मंगलवार को।
सोमवार, 21 अप्रैल 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती बाड़ी माता तीर्थ स्थल पर मंगलवार को माता रानी के मुख्य उपासक गुरुदेव श्री चुन्नीलाल जी टाक के त्रयोदशी मोक्ष निर्वाण दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। बाड़ी माता सेविका कृष्णा टाक ने बताया कि बाड़ी माता भक्त मंडली द्वारा गुरुदेव श्री के त्रयोदशी मोक्ष निर्वाण दिवस पर उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जो रक्त संग्रहित होगा वो मानव के जीवन बचाने में अहम योगदान रहेगा।