--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
चित्तौड़गढ़: जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़: जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित



ओछड़ी पुलिया के पास बना कट होगा बंद,  होडा चौराहा सर्विस लाइन के पास एवं पुल के नीचे से हटेगा अवैध अतिक्रमण

 चित्तौड़गढ़, (कैलाश चंद्र सेरसिया)। आज कलक्ट्रेट परिसर के समिति कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम के अध्यक्षता में हुआ। बैठक में यातायात विभाग, पुलिस विभाग, एनएचआई, पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

      बैठक में गत बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना की समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की गई। iRAD पोर्टल द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण कर तात्कालिक एवं स्थाई समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। निर्देशों में संयुक्त जांच द्वारा सत्यापन कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने पर बल दिया गया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

    इसके अतिरिक्त, हाईवे के समीप स्थित अवैध कट्स, ओछड़ी पुलिया के पास बने कट को बंद करने व नाका PWD NH का संवैधानिक कट बंद करने, होडा चौराहा सर्विस लाइन के पास एवं पुल के नीचे अवैध अतिक्रमण हटाने, बाडोली माधव सिंह चौराहा, रानी खेड़ा चौराहा, बांगरेड़ा मामादेव, जलीय चेक पोस्ट, मधुबन चौराहा, सरहद भावलिया, जालमपुरा ऑयल डिपो, अरनिया पंथ के पास स्थित ब्लैक स्पोर्ट्स के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने तथा पुलिस विभाग को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article