
स्वाधीनता दिवस समारोह-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक 8 जुलाई को
शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
चित्तौड़गढ़, 4 जुलाई कैलाश चंद्र सेरसिया। स्वाधीनता दिवस समारोह-2025 (15 अगस्त) को गरिमामय एवं उल्लासपूर्वक मनाने के उद्देश्य से आवश्यक तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 08 जुलाई (मंगलवार) को प्रातः 11:00 बजे जिला परिषद परिसर स्थित ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में बैठक आयोजित होगी।
. अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने बताया कि इस बैठक में समारोह की रूपरेखा, कार्यक्रम की रूप-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, अतिथियों के स्वागत-सत्कार, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
. उन्होंने संबंधित सभी विभागों, संस्थाओं, अधिकारीगणों एवं संबंधित कार्मिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर बैठक में भाग लेने की सुनिश्चितता करें, ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 को भव्य, सुव्यवस्थित और स्मरणीय रूप से मनाया जा सके।