आयोजना अधिकारी धनाराम मंडार के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि
शनिवार, 26 जुलाई 2025
चित्तौड़गढ़, 25 जुलाई कैलाश चंद्र सेरसिया। जिला कलक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को आयोजना अधिकारी श्री धनाराम मंडार के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह श्रद्धांजलि सभा कलक्ट्रेट गार्डन में आयोजित की गई, जहां अधिकारी-कर्मचारी दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने हेतु एकत्रित हुए।
श्रद्धांजलि सभा में जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, उपवन संरक्षक (DFO), जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।