भाजपा नेता पूर्व पालिका चेयरमैन गुर्जर ने अपना जन्मदिन देव दर्शन व सेवा कार्य के साथ सादगी से मनाया
सोमवार, 7 जुलाई 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) भाजपा नेता व पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने अपना जन्मदिन देव दर्शन व सेवा कार्य के साथ सादगी से मनाया गया। सोमवार सुबह श्री गुलाब बाबा की धूणी, श्री देवनारायण मंदिर, श्रीराम मंदिर, श्री गणेश मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, श्री बालाजी मंदिर पहुंच कर देव दर्शन किये। वहाँ से श्री माधव गौ उपचार केन्द्र, गोपाल गौशाला मे गायों को गुड हरा चारा खिलाकर गौसेवा की व राजकीय चिकित्सालय मे मरीजों को फल वितरित किऐ गए। पूर्व पालिका चेयरमैन गुर्जर का न्यायलय परिसर मे पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सावरनाथ योगी के नेतृत्व मे अधिवक्ताओ ने केक काटकर व स्वागत अभिनंदन कर जन्मदिन मनाया। इसके बाद गुरुपन्ना मार्केट, मंशापूर्ण श्री बालाजी मंदिर, परशुराम सर्किल, सहित बाजार मे विभिन्न जगहों पर विभिन्न समाज के पदाधिकारियों एवं मीडिया कर्मीयो ने पूर्व पालिका चेयरमैन का स्वागत अभिनंदन किया। इसी प्रकार देव पैलेस मे आसींद, हुरडा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों के जनप्रतिनिधि, गणमान्यजनो तथा विशेष कर युवाओं ने डीजे पर नाचते गाते हुए सैकड़ो की संख्या मे पहुंच कर जन्मदिन पर स्वागत अभिनंदन कर दीर्घायु होने की कामनाये की। यह दौर देर शाम तक चलता रहा, पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।