गुलाबपुरा से आगूंचा तक निकली विशाल भव्य कावड यात्रा गाजेबाजे के साथ, श्री रणकेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक।
सोमवार, 28 जुलाई 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय खेडा चौसला श्री देवनारायण मंदिर से सावन मास के तीसरे सोमवार सुबह विशाल भव्य कावड यात्रा, हजारों शिव भक्त पवित्र जल के कावड लेकर गाजेबाजे के साथ रवाना हुई, जो श्रीराम मंदिर रोड, भीलवाड़ा रोड, वीर सावरकर चौराहा, मेन बाजार, बावडी चौराहा, हुरडा रोड होते हुए बाबा महाकाल की शाही सवारी, विभिन्न झांकियो, हजारों की संख्या मे ग्रमीण, शहरवासी भगवान शिव के जयकारो से गुंजायमान करते हुई निकले, जिनका शहरवासीयो व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जब शहर मे कावडियो का बडा काफिला निकला तो पुरा शहर भगवामय, शिवमय हो गया। कावड यात्रा हुरडा ग्राम चौराहे पहुंचने पर श्री लखदातार मित्र मंडल व हुरडा ग्राम वासियो ने जेसीबी मशीनों ने कावड यात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। हुरडा से आगूंचा पहुंचने पर ग्रामवासियो ने भी कावड यात्रा का स्वागत किया। वहाँ श्री रणकेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर भगवान भोले का सभी कावडीयो ने जलाभिषेक किया गया।
उक्त आयोजन ग्राम पंचायत आगूचा वासियों द्वारा खेड़ा चौसला देवनारायण भगवान मंदिर गुलाबपुरा से 1001 शिव भक्तों द्वारा विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, थानाधिकारी हनुमान सिंह चौधरी रायला व शंभुगढ थाने के मय जाप्ता मौजूद थे। कावड़ यात्रा में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ,आगूचा सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी जितेंद्र नागर, पूर्व सरपंच केदार लाल बेरवा, जीएसएस अध्यक्ष दलीचंद गुर्जर ,पंचायत समिति सदस्य विजय जायसवाल ,युवा नेता गजमल गुर्जर, ओम भड़ाना का हुरडा चौराहे पर श्री लखदातार मित्र मंडल एवं ग्राम वासियों द्वारा सिरोपाव बंधवाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। उक्त धार्मिक कावड़ यात्रा में पुरुष, महिलाएं ,नौजवान युवक- युवतियों सहित हजारों की संख्या मे लोगो ने भाग लिया।