साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा
मंगलवार, 15 जुलाई 2025
चित्तौड़गढ़, 15 जुलाई( कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला परिषद सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक की उपस्थिति में साप्ताहिक समन्वय एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
*पंच गौरव*
बैठक में पंच गौरव योजना के तहत चयनित गौरव ग्रामों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। संबंधित अधिकारियों को ग्राम स्तर पर आवश्यक आधारभूत संरचना एवं सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश प्रदान किए गए।
*डीएमएफटी*
डीएमएफटी (जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास) के तहत संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों को लंबित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और नवीन प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
*राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति*
क्रियान्वयन एवं आमजन तक उनकी पहुंच की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लाभार्थियों तक योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सांसद और विधायक निधि से संचालित कार्यों की स्थिति की जानकारी ली गई। जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके सुझावों को प्राथमिकता से क्रियान्वयन में लाने पर बल दिया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मरीजों की नियमित जांच, योजनाओं की प्रगति एवं स्वास्थ्य संस्थानों की सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
*हरियालो राजस्थान अभियान*
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिकाधिक पौधरोपण करवाने, उनकी देखरेख सुनिश्चित करने तथा संबंधित जानकारी निर्धारित पोर्टल पर समयबद्ध रूप से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।
राजस्थान संपर्क पोर्टल
राजस्थान संपर्क पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को समयसीमा में समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




!doctype>


