वैष्णव सखी मंच का लहरिया उत्सव सीजन 3 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
शनिवार, 2 अगस्त 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव सखी मंच अजमेर का लहरिया उत्सव सीजन 3 शनिवार को एक निजी होटल में धूम धाम, हर्षौल्लास से मनाया गया, जिसमें समाज की 80 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम मे कविता, जया तत्वैदी, सरला,रेखा व सुबोध वैष्णव ने सभी का फ्रेंड शिप बैंड बांधकर स्वागत किया गया । इंदिरा वैष्णव, सुरेखा,निर्मला, निधि व मधु वैष्णव ने मिलकर सभी को गेम खिलाए। लहरिया पहनकर सभी महिलाओं ने रैंप वॉक की, जिसमें लहरिया क्वीन का पुरस्कार योगबाला वैष्णव को मिला व द्वितीय रनरअप प्रियंका व तृतीय निर्मला वैष्णव रही, राज्यों के नाम पर आधारित कुर्सी रेस में, मंजुलता, किरण विनर रहे।रंगीलो राजस्थान की थीम पर आधारित सभी ने रंग बिरंगे लहरिए पहने और सावन ओर बारिश के गीतों पर नृत्य किया।प्रवक्ता योगबाला वैष्णव ने बताया कि वैष्णव सखी मंच का उद्देश्य सभी समाज की मातृ शक्ति को एक मंच पर लाना और समाज का उत्थान करना,, अपने सामाजिक मूल्यों और संस्कृति, परम्पराओं को पुनः स्थापित करना है।