घर तिरंगा अभियान में आमजन भी करें पोर्टल पर वॉलिंटियर रजिस्ट्रेशन
बुधवार, 13 अगस्त 2025
चित्तौड़गढ़, 13 अगस्त (कैलाश चंद्र सेरसिया)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान उत्साहपूर्वक आयोजित किया जा रहा है। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आमजन से अपील की है कि वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों पर तिरंगा फहराकर इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले को हर घर तिरंगा अभियान में प्रदेश में अग्रणी बनाने के लिए अधिक से अधिक लोग तिरंगा पोर्टल/ऐप पर स्वेच्छा से अपना पंजीकरण कराएं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ तिरंगा फहराने के फोटो एवं वीडियो भी अपलोड करें, ताकि देशभक्ति के इस जन-आंदोलन में सक्रिय भागीदारी दर्ज हो सके।
उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं आमजन से आग्रह किया है कि वे स्वयं रजिस्ट्रेशन कर उदाहरण प्रस्तुत करें और अधिक से अधिक लोगों को भी प्रेरित करें।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा "स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिवस का उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे देश के गौरव, एकता और अखंडता का प्रतीक है। आइए, हम सब मिलकर तिरंगा लहराएं और स्वच्छता का संदेश भी दें।"