सफाई में समर्पित कर्मचारियों के बच्चों को किया जाएगा सम्मान
मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025
वाल्मीकि जयंती पर नगर परिषद चित्तौड़गढ़ का विशेष कार्यक्रम
चित्तौड़गढ़, कैलाश चंद्र सेरसिया। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नगर की स्वच्छता व्यवस्था में दिन-रात जुटे सफाई कर्मचारियों के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
नगर परिषद के प्रशासक एवं एडीएम विनोद मल्होत्रा ने बताया कि इस विशेष आयोजन का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के परिवारों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं, 12वीं एवं स्नातकोत्तर स्तर पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
यह कार्यक्रम मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को सांय 4 बजे, इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सी.पी. जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, जिला कलक्टर आलोक रंजन तथा पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा यह एक अनूठा नवाचार है, जो समाज में सफाईकर्मियों के योगदान को सम्मान देने और उनके बच्चों की उपलब्धियों को सामने लाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नगर परिषद ऐसे नवाचारों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करती रहेगी।