सांगरिया पूर्व सरपंच समाजसेवी कुमावत का हृदयगति रुकने से हुआ निधन
सांगरिया (शाहपुरा)। ग्राम पंचायत सांगरिया के पूर्व सरपंच और क्षेत्र के समाजसेवी हीरालाल कुमावत (तलाईचा) का सोमवार देर रात असामयिक निधन हो गया। वे शाहपुरा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद एवं रामप्रसाद (भाया) के पिताजी हैं। परिजनों के अनुसार, हीरालाल जी को पिछले 4–5 दिनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां उनका उपचार जारी था। सोमवार देररात अचानक हृदय गति रुकने से उनका देहांत हो गया।
पूर्व सरपंच हीरालाल जी अपने सरल, मिलनसार और सेवा भावी व्यक्तित्व के लिए क्षेत्र में विशेष पहचान रखते थे। उनके कार्यकाल में कई विकास कार्यों की शुरुआत हुई, जिसके कारण ग्रामीण आज भी उन्हें सम्मानपूर्वक याद करते हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही सांगरिया सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
परिजनों ने बताया कि दिवंगत हीरालाल जी कुमावत की मोक्ष यात्रा 2 दिसंबर 2025, मंगलवार सुबह 10:00 बजे सांगरिया मोक्ष धाम से प्रस्थान करेगी।
क्षेत्रवासियों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
!doctype>


