यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने राष्ट्रीय स्वदेशी मेले का किया अवलोकन
शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025
चित्तौड़गढ़ 26 दिसंबर कैलाश चंद्र सेरसिया। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने राष्ट्रीय स्वदेशी मेले का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने मेले में स्थापित विभिन्न स्वदेशी उत्पादों एवं स्टॉलों का अवलोकन किया तथा स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
यूडीएच मंत्री ने मेले में वंडर सीमेंट, आदित्य सीमेंट सहित विभिन्न कॉर्पोरेट एग्जीबिशन का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शित उत्पादों, तकनीकी नवाचारों एवं औद्योगिक विकास से जुड़े विषयों पर प्रतिनिधियों से चर्चा की।
अवलोकन के दौरान रतनलाल गाडरी, रणजीत सिंह, सागर सोनी, गोवर्धन लाल जाट, नंदकिशोर लोहार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मंत्री श्री खर्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्वदेशी उद्योगों, स्थानीय उत्पादों और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को मजबूती प्रदान करते हैं।
!doctype>


