-->
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर संगोष्ठी आयोजित

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर संगोष्ठी आयोजित



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।गायत्री शक्तिपीठ पर बुधवार को गायत्री परिजनों की संगोष्ठी के आयोजन राव सवाई चन्द्रवीर सिंहः की अध्यक्षता में किया गया।संगोष्ठी में गायत्री परिवार के विचारों के प्रसार के लिए 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ करने पर विचार विमर्श किया गया।सभक परिजनों ने इस सम्बंध में अपने विचार रखे।
वीडियो कॉलिंग के माध्यम से राजस्थान जोन प्रभारी जयसिंह यादव के विचार भी सुनाए गए।इसमें 108 गांवों में जा कर वहां की जल-रज संग्रहित कर 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में आवश्यक रूप से प्रयोग में लाने का सुझाव दिया गया।
गायत्री शक्तिपीठ व जोगणिया माताजी शक्तिपीठ के व्यवस्थापक और परिजनों द्वारा इस पावन कार्यक में यथाशक्ति सहयोग की अनुमति दी गई।यज्ञ  आगामी मई माह 2022 में  स्थान बनी के बालाजी में करने पर विचार किया गया।इसके लिए कुछ वरिष्ठ परिजन स्थान व समय का अनुमोदन करवाने के लिए शांतिकुंज जा कर डॉ प्रणव पंड्या व शैल दीदी से भेंट करेंगे। शक्तिपीठ में नवीन कार्यालय बनाने का प्रस्ताव भी लिया गया।सभी परिजनों द्वारा  108 कुंडीय यज्ञ को सफल बनाने के लिए तत्परता से जुट जाने न का संकल्प लिया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article