छात्र-छात्राओं को बांटे 500 स्वेटर
बुधवार, 15 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती नयानगर में 60 छात्र- छात्राओं समेत नयानगर क्षेत्र के नामांकित छात्र-छात्राओं को लगभग 500 स्वेटर अरावली फिलिग स्टेशन के संचालक नरेश कुमार धाकड़ , नयानगर सरपंच राजेश कुमार धाकड़ , भामाशाह रमेश धाकड़ व शम्भू लाल धाकड़ द्वारा वितरित किए गए । कार्यक्रम में प्रबोधक गोपाल लाल धाकड़ , देवलाल बंजारा , आशा सहयोगिनी ललिता वैष्णव औऱ विद्यालय प्रबन्धक समिति के सदस्य मौजूद रहे ।