210 असहाय छात्र-छात्राओं को वितरित किए ऊनी वस्त्र
शनिवार, 4 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। सांवललाल पुरोहित धार्मिक एवं पूर्त न्यास और नन्दूबाई सरजूबाई धार्मिक एवं पूर्त न्यास के स॔युक्त तत्वावधान में सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुरा में शनिवार को हुआ ।
सुखपुरा प॔चायत क्षैत्र के सुखपुरा, बेरीसाल व खड़ीपुर के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 210 असहाय छात्र- छात्राओं को ऊनी जर्सियां वितरित की गई।इस दौरान विद्यालय के अध्यापक गण,न्यास के प्रबन्ध न्यासी कमलेश कुमार सनाढ्य व न्यासी भवानी शंकर पाराशर मौजूद रहे ।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा न्यास का आभार व्यक्त करते हुए प्रबंध न्यासी और न्यासी का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया।