-->
गुर्जर समाज करेगा बंधेज पूर्णाहुति में 21 कन्याओं के नि:शुल्क विवाह

गुर्जर समाज करेगा बंधेज पूर्णाहुति में 21 कन्याओं के नि:शुल्क विवाह



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।देव डूंगरी देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज की बैठक शनिवार को संपन्न हुई।बैठक में गुर्जर समाज के 235 सदस्य बंधेज की पूर्णाहुति समापन के संबंध में चर्चा हुई। इस अवसर पर गुर्जर समाज ने सर्वसम्मति से  समाज के निर्धन परिवार की 21कन्याओं के नि: शुल्क विवाह करवाने का निर्णय लिया।बिजौलियां में गुर्जर समाज के छात्रावास निर्माण कार्य को  मूर्त रुप देने पर भी मंथन किया गया।


कार्यक्रम में  पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी आमंत्रित किया जाएगा।ऊपरमाल बरड़ गुर्जर महासभा अध्यक्ष सरपंच नेवालाल गुर्जर ने  कहा कि गुर्जर समाज को बाल-विवाह और मृत्यृभोज जैसी कुरीतियों का त्याग करना पड़ेगा तभी समाज आगे बढ़ेगा।बिजौलियां गुर्जर छात्रावास निर्माण समिति अध्यक्ष सुधीर कोतवाल ने कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से ही गुर्जर समाज प्रगति कर सकता है।युवा गुर्जर महासभा अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज के युवाओ को संगठित होकर ही आगे बढ़ेगा होगा।मांडलगढ़ पूर्व छात्रसंघ महासचिव बरदीचंद गुर्जर ने कहा    गुर्जर समाज में राजनीति जागरूकता भी जरूरी है।गुर्जरों को अपने वोट का महत्व समझना  होगा तभी जाकर सभी राजनीतिक पार्टियाँ समाज को तवज्जो देगी।  गोपाल गुर्जर , चन्द्र प्रकाश गुर्जर , मुकेश गुर्जर , भंवर गुर्जर , वार्डपंच मोहन गुर्जर , गिरधारी गुर्जर , किशना गुर्जर , सुखलाल गुर्जर , देवराज गुर्जर , कल्याण गुर्जर , महेंद्र गुर्जर , ओमप्रकाश गुर्जर , हरिओम गुर्जर , भैरूलाल गुर्जर ,भोजा गुर्जर , मथूरा लाल गुर्जर , कन्हैयालाल गुर्जर  व सुरेश गुर्जर  समेत  गुर्जर समाज के कई लोग मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article