मसूदा विधायक पारीक ने नगर पालिका में लोगों को लगभग 700 पट्टे वितरित किये!
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मसूदा विधायक राकेश पारीक व कांग्रेस युवा नेता संग्राम सिंह गुर्जर ने विभिन्न आवेदकों को लगभग 700 पट्टे वितरित किये गए! यह एक ऐतिहासिक कार्य है जो आसपास की नगर पालिकाओं द्वारा वितरण से बहुत ही अधिक पट्टे है! पट्टे वितरण से पूर्व अतिथियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम से पूर्व पालिका परिसर में ओपन जिम का भी उद्घाटन किया, जो आमजन को लाभ मिलेगा! इस दौरान पालिका ईओ विकास कुमावत, जेईएन दीपेंद्र सिंह, पार्षद श्याम नागौरी, मोनिका रावत,मूल सिंह राठौड़, राजेन्द्र शर्मा, ऋषि जागीड, तरूण कछावा,सीताराम पंवार , सुनिल जैन, कन्हैया लाल, शिव प्रकाश औझा सहित शहरवासी मौजूद थे!