किशोर-किशोरी ने पेड़ पर लटक कर की खुदकुशी,प्रेम-प्रसंग माना जा रहा कारण
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।खड़ीपुर के मांगीलाल जी का झोंपड़ा में एक किशोर और किशोरी द्वारा पेड़ पर फंदा डाल कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया हैं।पुलिस द्वारा प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को कारण माना जा रहा हैं।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मांगीलाल जी का झोंपड़ा में प्रभु भील के खेत पर बड़ के पेड़ से किशोर-किशोरी के शव लटके होने की सूचना पर बिजौलियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची।शवों की पहचान कमलेश भील मांगीलाल जी का झोंपड़ा और धापू भील निवासी यादव कॉलोनी सुखपुरा के रूप में की गई।दोनों गुरुवार रात्रि से ही लापता थे।पुलिस ने बिजौलियां राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किए।