ट्रस्ट ने 58 छात्रों को बांटी जर्सियाँ
शनिवार, 1 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशुविलास में डॉ. रामलाल मेहर चेरिटीबल ट्रस्ट द्वारा 58 छात्र-छात्राओं को जर्सियाँ वितरित की गई।इस दौरान ट्रस्ट के डॉ. दुर्गा शंकर मेहर,चंद्रशेखर मेहर व पुरुषोत्तम मेहर मौजूद रहे।पीईईओ शंकरलाल मीणा,प्रधानाध्यापक पवन सनाढ्य,कैलाश शर्मा व रतन लाल गुर्जर ने ट्रस्ट सदस्यों का आभार व्यक्त किया।