-->
असहाय महिलाओं और बच्चों को बांटे कम्बल व जर्सियाँ

असहाय महिलाओं और बच्चों को बांटे कम्बल व जर्सियाँ


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। नयानगर ग्राम पंचायत के नयानगर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, भीलों की जलेरी ,फतहनगर, बंजारों की जलेरी व जलेरी नम्बर एक के प्राथमिक विद्यालयों व आधा दर्जन गांवों में नववर्ष के अवसर पर  पूर्व विधायक विवेक  धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में भामाशाह नंगा बंजारा व शंकर लाल बंजारा  ने विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को 500 जर्सियाँ व असहाय महिलाओं को 200 ऊनी  कम्बल  वितरीत किए। उपप्रधान कैलाश धाकड़ व नयानगर सरपच राजेश धाकड़ समेत कई कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। उसके बाद पूर्व विधायक धाकड़ ने
तिलस्वां में सेन समाज के सामूहिक कार्यक्रम की बैठक में हिस्सा लिया। धाकड़ ने सामाजिक सुधार के साथ ही शिक्षा पर जोर देने की बात कही।  विवेक धाकड़ का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।धाकड़ ने तिलस्वां  महादेव के पुजारी  गोपाल  पाराशर के निधन पर उनके निवास पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article