पालिका चेयरमैन काल्या ने नववर्ष के प्रथम दिन आवेदकों को पट्टे वितरित किये!
शनिवार, 1 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में चेयरमैन सुमित काल्या ने नववर्ष के प्रथम दिन आवेदकों को पट्टे वितरित किये गए! पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने कहा कि लोगों के पालिका संबंधित कार्य त्वरित गति से निपटायें जा रहे है! इस दौरान पार्षद रामदेव खारोल, लोकेन्द्र सिंह, अविनाश मेवाडा, मधुसूदन पारिक, सलीम बाबू, पालिका के हरिप्रसाद प्रजापति, बालचंद सोनी सहित मौजूद थे!