ग्राम आगूंचा में भारत विकास परिषद शाखा द्वारा जरुरतमंदों को कंबल वितरित किये गए
रविवार, 19 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा के तत्वावधान में ग्राम आगूंचा हनुमान बगीची में स्वर्गीय रतन देवी सोनी की स्मृति में सोनी परिवार के सौजन्य से जरुरतमंदों को कंबल वितरित किये गए! कार्यक्रम महंत घनश्याम दास के मुख्य आतिथ्य , हुरडा तहसील माहेश्वरी सभा अध्यक्ष मुकेश काल्या, शिक्षाविद सुरेंद्र माहेश्वरी, शिक्षाविद शिवकुमार टेलर के विशिष्ठ आतिथ्य व समाजसेवी सत्यनारायण सोमानी की अध्यक्षता में जरूरतमंदों को 31 कंबलों का वितरण किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में सोमानी ने कहा कि ऐसी कड़ाके की ठंड पर सोनी परिवार द्वारा की गई सेवा अत्यंत सराहनीय है इससे जरूरतमंदों ठंड से राहत मिलेगी ।इस दौरान परिषद के संरक्षक केडी मिश्रा ,वरिष्ठ सदस्य रतनलाल लक्ष्कार ,सेवा प्रमुख संपत व्यास, पूर्व अध्यक्ष महावीर सोनी, ग्राम के बाला प्रसाद मूंदड़ा, कैलाश सोनी, कन्हैयालाल सोनी, गोविंद सोनी, नौरत सोनी, चंद्र शेखर सोनी,हेमराज मावता, सुखदेव गुर्जर ,भागचंद गुर्जर ,श्री राम माली, द्वारका पुरोहित सहित मौजूद थे। सोनी परिवार ने सभी का आभार ज्ञापित किया।