श्री यादे जयंती समारोह को लेकर प्रजापति समाज की बैठक आयोजित
रविवार, 19 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्रीयादे जयंती समारोह की बैठक दिनांक 19 दिसंबर 2021 को दक्ष प्रजापति छात्रावास गुलाबपुरा में सरक्षक श्री बाबूलाल जी प्रजापति एवं अध्यक्ष राजाराम जी प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जयंती समारोह दिनांक 2 फरवरी 2022 को धूमधाम से मनाने हेतु विभिन्न कार्य व छात्रावास निर्माण कार्यो के प्रस्ताव पारित किए गए! बैठक में कार्यकारिणी के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री रामपाल जी का स्वर्गवास हो जाने से इनके स्थान पर समाज द्वारा सर्व सम्मति से निर्विरोध हरिप्रसाद प्रजापत को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त गया तथा बैठक के अंत में स्वर्गवासी रामपाल जी प्रजापति को 2 मिनट का मौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई, बैठक में मंत्री घेवर कोषाध्यक्ष सुगन चंद, गोपाल सिंगलवाल, देबी लाल, कन्हैया लाल, कैलाश चंद, हीरालाल, छोटू, नानूराम, बिरदीचंद, कालूराम, रामदेव, नारायण, सुरेश प्रहलाद, प्रकाश एवं नवयूवक मंडल के सदस्य हेमंत शिवराज चेतन सहित समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे!