ग्राम तस्वारीया की मेधावी छात्रा को मिला टेबलेट!
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मेधावी छात्रा प्रियांशी गर्ग को मिला मोबाइल टेबलेट!
राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल तस्वारिया की मेधावी छात्रा प्रियांशी गर्ग ने Young Leaders
for Active Citizenship (YLAC) प्रोग्राम के तहत स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष गर्ग ने बताया कि कक्षा-8 की छात्रा प्रियांशी गर्ग ने विद्यालय में (YLAC) प्रोग्राम के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर (YLAC) प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर राधेश्याम सामरिया के द्वारा छात्रा को मोबाइल टेबलेट प्रदान किया गया ।
इस अवसर प्रधानाचार्य मनीष गर्ग , व्याख्याता सुरेश कुमार कुमावत,अजय खेतावत,राजेंद्र चौधरी मय स्टाफ एवं को प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राधेश्याम सामरिया सहित मौजूद थे!