शौर्य संचलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आगामी 19 दिसंबर को बिजौलियां में आयोजित होने वाले शौर्य संचलन की तैयारियों को लेकर विभाग मंत्री गणेश जी प्रजापत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।शाहपुरा जिले के सातों प्रखंडों से लगभग 1100 युवा कार्यकर्ता शौर्य संचलन में भाग लेंगे। बैठक में बजरंग दल के जिला सयोंजक अजित जोशी ने बताया कि सभी कार्यकर्ता अपनी सफ़ेद वेशभूषा में पथ संचलन कर बजरंग दल की वीरगाथा से लोगों को जागरूक करेंगे।पथ संचलन 19 दिसंबर को 12 बजे से राजभवानी वाटिका बस स्टैंड से शुरू होकर तेजाजी चोक ,सब्जी मंडी , फूटा कोट , गणेश बड़ली , तेली मोहल्ला , बिजन बावड़ी , छोटा दरवाजा , चारभुजा चोक , रावला चोक , कोली मोहल्ला , पँचायत चोक , अम्बेडकर बस्ती , चारण माता चोक , वाल्मीकि बस्ती , पँचायत चोक, आनंद भवन की गली में होते हुए राज भवानी वाटिका जाकर संपन्न होगा। कार्यक्रम की अगुवाई विभाग मंत्री गणेश प्रजापत करेंगे। कार्यकर्ताओं को परंपरागत वेशभूषा, भगवा ध्वज और लाठी के साथ शामिल होने का आग्रह किया गया है। यह कार्यक्रम बजरंग दल शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा।