शिक्षकों ने अंशदान एकत्रित कर जरूरतमंद छात्रों को बांटी जर्सियाँ
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भोपतपुरा परिक्षेत्र के राजकीय स्कूलों में पीईईओ शिवचरण गुप्ता की प्रेरणा एवं निर्देशन में परिक्षेत्र के शिक्षको के सामूहिक अंशदान से जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को जर्सियां वितरित की गई। जानकारी अनुसार परिक्षेत्र के भोपतपुरा,बांका,खैराडिया, लक्ष्मी खेड़ा, गोवर्धन पुरा,सूंठी,लोड़दा आदि स्कूलों के शिक्षकों ने 63 हजार रूपयो का अंशदान एकत्रित कर तीन सौ ग्यारह छात्र-छात्राओं को जर्सियां वितरित की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपतपुरा के 99 जरूरत मंद विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य शिवचरण गुप्ता और विद्यालय स्टाफ ने जर्सियां वितरित की। अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षकों की इस पहल को सराहनीय बताकर शिक्षकों का आभार प्रकट किया।