धानेश्वर धाम में वैष्णव समाज समिति की आमसभा आयोजित, वर्तमान कार्यकारिणी का दो साल कार्यकाल सर्वसम्मति से बढाया!
सोमवार, 20 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) छोटा पुष्कर धानेश्वर धाम पर वैष्णव बैरागी महासभा सेवा समिति की आम सभा आयोजित की गई । आम सभा में समिति सचिव जगदीश वैष्णव बांसेडा ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया व गत मीटिंग की प्रोसीडिंग की पुष्टि की गई। आम सभा । बैठक में सभी आए हुए आए हुए अतिथियों का सम्मान सेवा समिति अध्यक्ष हरिद्वार दास की अध्यक्षता में किया गया। । बैठक में करोड़ों रुपये से बन रही नवनिर्मित धर्मशाला में कई आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। श्री रामनिवा वैष्णव एक्सईएन अजमेर ने समाज सुधार के बारे में बताया एवं विशिष्ट अतिथि श्री रामस्वरूप वैष्णव ठेकेदार ने धानेश्वर धाम की महिमा के बारे में बताया और वैष्णव समाज द्वारा बनाई गई संपत्ति के बारे में विस्तार से बताया कि पूरे भारतवर्ष में यह धर्मशाला अपने आप में अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया श्री ठेकेदार वैष्णव ने हृवन भी किया । बैठक में आम सभा में कादेड़ा पूर्व सरपंच आसाराम वैष्णव ने समाज के प्रबुद्ध जनों से धर्मशाला विकास में सहयोग का आग्रह किया ! बैठक में सभी अतिथियों का माला पहनाकर बेज लगाकर गले में दुपट्टा पहना कर स्वागत किया ! विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अजमेर के सदस्य खुशीराम वैष्णव ने भी अपने विचार व्यक्त किए समाज को शिक्षा की ओर अग्रसर होने की बात कही। खुशीराम वैष्णव ने कहां की शिक्षा के बिना कहां की शिक्षा के बिना हमारा समाज पिछड़ जाएगा ।खुशीराम वैष्णव ने कहा कि मैं समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा समाज सुधार हेतु जब भी मेरी जरूरत होगी तब मैं आपके बीच रहूंगा। आम सभा में वर्तमान वैष्णव बैरागी सेवा समिति के 2 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर नई कार्यकारिणी का प्रस्ताव रखा जिस पर समाज के रतन लाल वैष्णव तस्वारिया बांसा,जगदीश दास वैष्णव कुरथल सहित समाज के सभी सदस्यों ने एक स्वर में सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी को ही वापस आने वाले 2 वर्षों के लिए कार्यकाल बढ़ाने पर सहमति जताई। इस पर सभी सभी समाज बंधुओं ने अपने हाथ ऊपर करके समर्थन किया। जिस पर हरिद्वार दास वैष्णव कजोड़िया लगातार दूसरी बार निर्विरोध वैष्णव सेवा समिति का अध्यक्ष चुना गया ।इसके साथ ही संरक्षक सीताराम वैष्णव सलारी, सचिव जगदीश वैष्णव बांसेड़ा व कोऑर्डिनेटर के रूप में कादेड़ा पूर्व सरपंच आसाराम वैष्णव को चुना गया। आम सभा में वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य सहित सभी प्रकार की समाज सेवा के लिए वर्तमान कार्यकारिणी का समाज के सभी सदस्यों ने की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान धनोप सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण वैष्णव, , पत्रकार सुरेश वैष्णव सांपला, शिवराज वैष्णव, नवयुवक मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम वैष्णव, सर्वेश्वर वैष्णव सापला, महेश वैष्णव सापला, राम गोपाल वैष्णव गुलगांव, गोपाल वैष्णव, उमाशंकर बिजौलिया, डिग्गी धर्मशाला अध्यक्ष हनुमान वैष्णव सहित वैष्णव समाज के कई समिति सदस्य मौजूद थे!