पुलिस-प्रशासन द्वारा अनुमति में हील-हुज्जत से 4 घण्टे देरी से निकला शौर्य संचलन
रविवार, 19 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा रविवार को कस्बे में निकाला गया शौर्य पथ संचलन पुलिस-प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने से करीब 4 घण्टे देरी से शुरू हुआ।सुबह 9 बजे से ही कार्यकर्ता राज भवानी वाटिका में एकत्रित होना शुरू हो गए थे।संचलन रोकने के लिए डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह व बिजौलियां थानाधिकारी सूर्यभानसिंह मय पुलिस बल वाटिका के मुख्य द्वार पर डटे रहे।पुलिस अधिकारियों से जब पत्रकारों ने संचलन नहीं निकालने देने के पीछे राजनीतिक दबाव या अन्य कारण के बारे में जानना चाहा तो अधिकारी जवाब देने से कन्नी काटते नजर आए।पुलिस प्रशासन द्वारा संचलन निकालने की अनुमति नहीं दिए जाने से माहौल तनाव पूर्ण बना रहा।कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए संचलन निकालने पर अड़े रहे।संचलन नहीं निकालने देने की स्थिति में विहिप-बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों द्वारा बिजौलियां कस्बा बन्द करवाने की तैयारी भी की गई थी।इसी बीच भीलवाड़ा से एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा,एडीएम डॉ. राजेश गोयल समेत बिजौलियां एसडीएम सीमा तिवाड़ी,पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी,ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा,भगवान सिंह चौहान,सत्यनारायण मेवाड़ा,अनिल टाक ,सीआर हितेंद्र सिंह,विहिप जिलाध्यक्ष शशिकांत पत्रिया,बजरंग दल के गणेश प्रजापति व अन्य पदाधिकारियों के बीच थाने में हुई वार्ता के बाद संचलन के मार्ग में आंशिक बदलाव के साथ पुलिस-प्रशासन बमुश्किल संचलन निकालने पर राजी हुआ।जद्दोजहद के बाद अनुमति मिलने से बढ़े हुए जोश के साथ बजरंगियों द्वारा हाथों में भगवा ध्वज लेकर कस्बे के मुख्य मार्गों से कदम से कदम मिलाते हुए संचलन निकाला गया।कस्बे वासियों और विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वारा बनाए गए और पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया गया।एक बारगी पूरे कस्बे के माहौल भगवामय हो गया।संचलन में शाहपुरा जिले के 7 प्रखंडों से सैकड़ों कार्यकर्ता शरीक हुए।इस दौरान विहिप-बजरंग दल के प्रांत और जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहे।शांतिपूर्वक संचलन निकलने पर पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।