स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन व बस स्टैंड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्ति नारायण शर्मा ने प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में शिविर प्रभारी एसडीएम सीमा तिवारी को ज्ञापन सौंपकर कस्बे में स्टेडियम के लिए भूमि आवंटित करने और रोडवेज बस स्टैंड के पास स्टेट हाईवे 29 पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की। शर्मा ने बताया कि बिजौलियां में करीब 25 सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं कार्यरत है। जिनमें सरकारी सीनियर स्कूल व गैर सरकारी सीनियर स्कूल इंग्लिश मीडियम आदि है।एक राजकीय महाविद्यालय,बीएड कॉलेज एवं एक प्राइवेट कॉलेज है।यहां के छात्र-छात्राओं ने जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना वर्चस्व कायम किया है। 2008 से 2013 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में विधायक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा 10 लाख की राशि सरकार से स्टेडियम के लिए स्वीकृत कराई परंतु भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण राशि लैप्स हो गई। इधर रोडवेज बस स्टैंड के बाहर स्टेट हाई वे पर रोडवेज व निजी बसों के अलावा अन्य वाहन भी सैकड़ों की तादाद में रोजाना गुजरते हैं। जिससे आए दिन गंभीर हादसे होते रहते हैं।हादसों की रोकथाम के लिए दो स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई।