मयूर मिल मजदूर संघ द्वारा श्री बाडी माता आश्रम सेवा संस्थान में दो लाख ग्यारह हजार रुपये भेट किए
बुधवार, 8 दिसंबर 2021
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) श्री बाड़ी माता आश्रम सेवा संस्थान में आरएसडब्ल्यूएम मिल मजदूर संघ द्वारा 2,11,450 रुपए की राशि का चेक भेंट किया ! आर एस डब्ल्यू एम से सीओओ नरेश बहेड़ीया ,मनोज शर्मा सी.एच.आर.ओ, दिनेश भोजक, केशव माथुर, मोहम्मद इलियास, विष्णु शर्मा ने श्री बाड़ी माता मंदिर जीर्णोद्धार में खारी ग्राम मयूर मिल से आर्थिक सहयोग दिया गया! बाड़ीमाता व्यवस्थापक लाभचंद, नौरतमल जाट ,पूर्व सरपंच रामचंद्र व्यास ने उपरना पहनाकर बाड़ीमाता का आशीर्वाद दिलाया । कृष्णा टाक ने कहा कि मयूर मिल का सहयोग कई वर्षों से मिल रहा है व
सभी पदाधिकारी करण का आभार व्यक्त किया!