स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए रैली निकाली
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बालिका उच्च माध्यमिक विधालय से रैली को अपर जिला एंव शेषन न्यायाधीश सरिता मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शेरसिंह मीणा व सीबीईओ सत्यनारायण नागर व अधिवक्ता परमेश्वर शर्मा व महावीर सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
छात्राओं ने कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर रैली निकाली जिसमे छात्राये नारे लगाते हुए न्यायालय परिसर में रैली का समापन किया जन्हा एडीजे सरिता मीणा ने उपस्टिथ छात्राओं , पक्षकारों व अधिवक्ताओं को न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों व पेरा लिटिगेशन के मामलों को आपसी सहमति व राजीनामे के माध्यम से निस्तारण करने की बात कही जिससे अनावश्यक समय, धन व विवाडोज़ बचा जा सके ।
कार्यक्रम को एसीजेएम शेरसिंह मीणा, सीबीईओ सत्यनारायण नागर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, प्रधानाचार्या पारुल शर्मा ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में छात्राओ ने राष्ट्रीय लोकडाल्ट में मामलों के निस्तारण पर आकर्षक नाटक का मंचन किया ।