सीएचसी में मनाया सुरक्षित मातृत्व दिवस
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व व पोषण दिवस मनाया गया।उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने चिकित्सालय पहुंच कर अवलोकन किया।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजुम आरा द्वारा उपखण्ड क्षेत्र से आई गर्भवती महिलाओं की खून-पेशाब की जांच करवा कर आयरन व कैल्शियम की गोलियां दी गई।रक्त की कमी वाली महिलाओं को सुक्रोज और आयरन के इंजेक्शन दिए गए।पोषण दिवस के तहत गर्भवती महिलाओं को गुड़-चना भी वितरित किया गया।