अध्यापक को राजकीय सेवा से बर्खास्त करने की मांग
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।चाँदजी की खेड़ी निवासी राजेश बैरागी द्वारा अध्यापक(प्रबोधक) सुरेश चंद्र धाकड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रारंभिक शिक्षा जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया कि डामली डेर में प्रबोधक के पद पर कार्यरत सुरेश विद्यालय में समय पर नहीं जाता हैं और खुलेआम राजनीति करता हैं।इसको बीएलओ का चार्ज भी दिया हुआ है।दिनांक 22 नवम्बर को चाँदजी की खेड़ी में पुजारी परिवार की जमीन से कब्जा हटाने के दौरान सुरेश विद्यालय समय मे 10.45 से 1 बजे तक मौके पर मौजूद था और बहसबाजी करता रहा।ज्ञापन में सुरेश को राजकीय सेवा से बर्खास्त करने की मांग की गई।ज्ञापन की प्रति शिक्षा मंत्री और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बिजौलियां को भी प्रेषित की गई।राजेश बैरागी द्वारा सुरेश धाकड़ के खिलाफ बिजौलियां थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।आरोप हैं कि रिपोर्ट पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।