भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भीलों की जलेरी (नयानगर) के ग्रामीणों ने गांव में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर तहसीलदार सुबोध सिंह को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि आबादी क्षेत्र में ग्रामवासियों की सुविधा के लिए नरेगा के तहत इंटरलॉकिंग रोड बनाया गया था। उक्त सड़क पर खदानों से भर कर आने वाले भारी वाहनों के गुजरने से रोड क्षतिग्रस्त हो गया हैं।इस रोड पर बाबा रामदेव मन्दिर में दर्शनार्थ आने वाले श्राद्धालु भी बड़ी संख्या में गुजरते हैं।ऐसे में कभी भी यहां हादसा होने की संभावना हैं।