भाविप शाखा की मातृशक्ति द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा की मातृशक्ति द्वारा श्री गांधी विद्यालय में बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई ।
इस दौरान महिला प्रमुख पिंकी शर्मा, संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा, हुरडा प्रभारी मंजू देवी लखारा, ज्योति दिनवानी सहित ने बालिकाओं हेतु सेनेटरी नेपकीन महिला शिक्षिकाओं को प्रदान किए ।
परिषद की मातृशक्ति द्वारा वर्ष पर्यन्त बालिकाओं एवम् जरूरतमंद महिलाओं हेतु नेपकीन वितरण का सेवाकार्य किए जाने का संकल्प किया गया है ।
विद्यालय परिवार द्वारा परिषद द्वारा बालिकाओं हेतु संचालित सेवा कार्य की सराहना करते हुए आभार ज्ञापित किया ।