ग्राम पंचायत लाम्बा मे आयोजित हुई ग्रामीण औलाम्पिक खेल प्रतियोगिता
हुरड़ा@अनिल दिवाकर || राज्य सरकार की योजना ग्रामीण खेल औलाम्पिक योजना के अंतर्गत खेल को बढ़ावा देने के लिए ग्राम लाम्बा मे ग्रामीण खेल औलाम्पिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज स्थानीय ग्राम की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान परिसर मे हुरड़ा के प्रधान श्री कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य ठा. हनुवंत सिंह जी राठौड़ सा., सरपंच प्रतिनिधि रमेश जी साहू, उप सरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़,पूर्व उप सरपंच सुनील जी पारीक , पूर्व सरपंच अमर सिंह जी जैन,स्थानीय ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार पारीक, स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक़ संस्था प्रधान लक्ष्मीनारायण जी खटीक व्याख्याता गिरिराज जी वैष्णव, शारीरिक शिक्षक राम लाल जी लोहार,राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय के शारीरिक शिक्षक शीतल सिंह मैडम, की अध्यक्षता मे कब्बडी की प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुवा जिसमे पूर्व जिला परिषद ठा.हनुवंत सिंह राठौड़ ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाही करते हुवे कहा खेल को खेल की भवना से खेले, अनुशासन मे खेले, तथा खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी खिलाडियो को उत्कर्ष प्रदर्शन करने के लिए आव्हान किया तथा साथ ही घोषणा की की अगर राजस्व ग्राम की टीम ब्लॉक से जिला और जिले से राज्य मे चयनित होती है तो पारीतौषित के तोर पर सम्पूर्ण खर्चा स्वयं वहन करेंगे खिलाडी केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ध्यान देवे! लाम्बा राजस्व ग्राम से कुल 400 ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त हुवे है,स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामलाल लोहार ने जानकारी दी।