हीरक जयंती व चिंतन शिविर को लेकर राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क किया!
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हीरक जयंती एवं चिंतन शिविर को लेकर राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने गांवों में जनसंपर्क किया! जनसम्पर्क के दौरान श्री क्षत्रिय युवक संघ को लेकर हुई चर्चा व कॉम के लिए आज है काम की घड़ी और साथ ही साथ क्षत्रिय चिंतन शिविर क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए आदरणीय राज ऋषि श्री समताराम जी महाराज के सानिध्य में होगा! उक्त कार्यक्रम को लेकर हुरड़ा तहसील के विभिन्न गांव गागेड़ा , कानियां , नाहरगढ़ , अंटाली, गिरवर , गुलाबपुरा में जनसंपर्क किया गया! इस दौरान जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ जामौला , प्रताप युवा शक्ति जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष अजमेर भूपेंद्र सिंह राठौड़ अजमेर ,तहसील अध्यक्ष हुरडा मंगल सिंह राणावत ,महेंद्र सिंह नांदसी, नवल सिंह राठौड़ , अटाली सरपंच दुर्गा सिंह राठौड़ ,भोजराज सिंह समाजसेवक श्रीमान शंभू सिंह राठौड़ ,लांबा सुरेंद्र सिंह राठौड़, गुलाबपुरा ठाकुर साहब राम भंवर सिंह राठौड़ , भारत सिंह राठौड़, देवराज सिंह, रणजीत सिंह राठौड़, भोजराज सिंह मुरायला, होकम सिंह गागेडा, नवल सिंह कानिया, युवराज सिंह राठौड़ कानिया, विक्रम सिंह नारगढ़, गौतम सिंह नारगढ़ ,दिलीप सिंह नारगढ़ जसवंत सथाना, अर्जुन सिंह सोलिया, फतेहगढ़ शंभू सिंह, देवेंद्र सिंह, शिव सिंह, अभय सिंह, घनश्याम सिंह, घनश्याम सिंह शेखावत, सहित मौजूद थे, साथ ही इस दौरान जयदीप सिंह नांदसी को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट भिनाय तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया!