प्रथम वेतन के समर्पण के सौजन्य से परिषद ने 25 जरुरतमंदों को कंबल वितरित किये
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा के तत्वावधान में हुरडा के दशहरा हनुमान के मंदिर पर परिषद सदस्य प्रकाश धनोपिया की सुपुत्री रश्मी के प्रथम वेतन के समर्पण के सौजन्य से जरूरतमंदों को 25 कंबल का वितरण शिक्षाविद शिवकुमार टेलर एवं प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी किशोर राजपाल के मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ सदस्य रतनलाल लक्षकार की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि राजपाल ने कहा कि रश्मि धनोपिया ने अपना प्रथम वेतन सेवा कार्यों के लिए देकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है इसके लिए धनौपिया परिवार बधाई का पात्र है ।इस दौरान महिला प्रमुख पिंकी शर्मा हुरडा़ प्रभारी मंजू लक्षकार संस्कार प्रमुख भगवती मूंदड़ा सेवा प्रमुख संपत व्यास पूर्व अध्यक्ष महावीर सोनी, हरिओम मेवाड़ा सहित स्थानीय ग्राम के पुष्पा कंसारा , परमेश्वर शर्मा , देवी लाल माली, चांद मोहम्मद , रघुवीर दम्मामी ,रतन बलाई सहित मौजूद थे।