खारी का लाम्बा स्कूल में 15 से 18 वर्ष के 250 बच्चों के कोविड-19 का टीका लगाना शुरू!
बुधवार, 12 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लाम्बा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय केंद्र पर सरकार के आदेशानुसार 15 से 18 वर्ष के 250 बच्चों को कौवेक्सीन की प्रथम डोज लगाने हेतु केम्प का आयोजन किया गया! लाम्बा के स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी राजेन्द्र मालवीय ने बताया कि सभी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड 19 का टीका लगाया जायेगा इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि रमेश साहू,प्रशिक्षु अधिवक्ता अनिल कुमार साधु,रतन सिंह पंवार,पूर्व वार्ड पंच छोटू लाल सरगरा, विधायक प्रतिनिधि शम्भू सिंह राठौड़,संस्था के कार्यवाहक प्रधानाचार्य गिरिराज वैष्णव, रामकिशोर चँडक , रामलाल पीटीआई, सहित मौजूद थे!