राज्य सरकार द्वारा हुरडा ब्लॉक के 29 सरकारी स्कूलों में 1650 बालिकाओं को साईकिल वितरण की गई!
बुधवार, 12 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हुरडा तहसील क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए निशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक के 29 सरकारी स्कूलों में कक्षा 9व10 वीं की 1650 छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण की गई! गुलाबपुरा, खारी का लाम्बा, हुरडा, आंगूचा सहित क्षेत्र की 29 सरकारी स्कूलों में एक साथ साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया! गुलाबपुरा में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, मधुसूदन पारीक, विनोद पुरोहित, गोपाल कुम्हार, अन्नू खींची, युनुस मो सहित संस्था प्रधान व विधालय स्टाफ़ मौजूद था!