180 परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण
गुरुवार, 20 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ग्राम पंचायत भोपतपुरा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 180 परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए गए।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा एवं मांगटला गैस एजेंसी के संचालक महेंद्र गुर्जर काबरी के द्वारा सभी परिवारों को ग्राम पंचायत के तेजाजी मंदिर में 180 परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन से लाभान्वित किया । गैस को काम लेते समय उसमें सावधानी बरतने के उपाय बताएं।इसी मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का भोपतपुरा चौराहे पर गर्म जोशी से स्वागत किया
गैस वितरण के समय जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, विधायक गोपाल खंडेलवाल,मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, जिला मंत्री संजय धाकड़, वार्ड मेंबर मुकेश बंजारा, राजू बंजारा, जालम सिंह बंजारा, महावीर शर्मा,अशोक शर्मा व ग्रामवासी मौजूद रहे।
!doctype>


