शहीद हेमू कालानी के 79 शहीदी दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित!
शुक्रवार, 21 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पूज्य सिंधी समाज व नवयुवक मंडल द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी के 79 वे शहीदी दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पूज्य सिंधी पंचायत व नवयुवक मंडल के तत्वाधान में अमर शहीद हेमू कालाणी सर्किल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। इस दौरान पुज्य सिंधी पंचायत मंडल के सचिव किशोर राजपाल, जीवतराम मैठानी , घनश्याम जेठवानी, चेतन भुरानी, टीकम हेमनानी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष गुलशन हेमनानी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, ठाकुरदास छतवानी, गुड्डू दीनवानी, हरीश गनवानी, मुकेश मैठाणी, दिनेश छतवानी, गोविंद चांदवानी, सुनील मैठानी, नंदलाल तीर्थवाणी, सुरेश सिन्धी, हरीश छतवानी , जितेंद राजवानी, निक्की किशनानी, तरुण छतवानी, सतीश पाराशर सहित ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीद हेमू कालानी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया गया।