-->
पथिक क्रिकेट कप-2 का समापन,मंदाकिनी क्लब ने जीता फाइनल मैच

पथिक क्रिकेट कप-2 का समापन,मंदाकिनी क्लब ने जीता फाइनल मैच


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।पथिक क्रिकेट कप-2 का फाइनल मैच मंदाकिनी क्लब और नाहरगढ़ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर नाहरगढ़ टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए।जवाब में मंदाकिनी क्लब के लकी  चौहान ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 60 रन बनाये। जिससे मंदाकिनी क्लब ने आसानी से 9 विकेट से मैच जीत लिया। आयोजक अरविंद मेवाड़ा व  रवि चन्द्रवाल ने बताया कि फाइनल मैच के मैन ऑफ दी मैच लकी चौहान रहे जिनको आयोजक क्लब की तरफ से 5100 रुपये नगद व ट्रॉफी और इस टूर्नामेन्ट के मैन ऑफ द सीरीज अनुराग नायक को 5100 नगद व एक क्रिकेट बैट व ट्रोफी दी गई। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन लकी चौहान रहे और टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर पथिक क्लब के नवीन धाकड़ रहे। जिनको आयोजक क्लब की तरफ से 5100 नकद व ट्रॉफी दी गई। विजेता टीम को 1लाख नकद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 51 हजार नकद व ट्रॉफी आयोजक क्लब द्वारा दी गई। फाइनल के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विवेक धाकड़,  प्रधान आशा देवी, उपप्रधान कैलाश धाकड़,ज़िला परिषद सदस्य अंकित तिवारी ,सरपंच पूजा चन्द्रवाल, उपसरपंच प्रेम देवी मेवाड़ा व समस्त वार्ड पंच बिजौलियां रहे। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article