बोरिया का देवनारायण में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित
सोमवार, 10 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत माल का खेड़ा के राजस्व ग्राम भटखेड़ी में मेज नदी के किनारे स्थित बोरिया का देव नारायण भगवान मंदिर परिसर के स्थान पर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा के बिजौलियां मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गोधा व पूर्व मंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह शक्तावत रहे। आयोजन कमेटी के सदस्य शांतिलाल मेहता ने बताया कि रविवार को मेज नदी पर स्थित बोरिया का देवनारायण भगवान के मंदिर पर विधायक कोष से विद्युतीकरण किया गया। जिसका लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल खंडेलवाल ने 5 लाख से निर्मित कबूतर खाने के निर्माण की घोषणा की एवं क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हीरा सिंह सोलंकी, रमेश मेघवाल, जलिन्द्री सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल शर्मा, विकरण सरपंच धर्मराज सिंह, माल का खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि राम लाल मेघवंशी,बिजौलिया सरपंच प्रतिनिधि शिव चंद्रवाल, पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार मीणा, अभिषेक सर्वा, सीताराम बलाई, जयराम गुर्जर, जिला परिषद प्रत्याशी विट्ठल तिवाडी,माल का खेड़ा उपसरपंच रामदेव तेली, जलिन्द्री उपसरपंच नंद सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र कुमार वर्मा व माल का खेड़ा पूर्व सरपंच प्रकाश चंद्र पुरोहित मौजूद रहे।