कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध
सोमवार, 10 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।मांडलगढ़ ब्लॉक के बिजौलियां, बीगोद, श्यामपुरा और जलिंद्री में कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायको द्वारा राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के जिला महासचिव महावीर मालवीय के सानिध्य में राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसियन की मुहिम सीएचए को नर्सिग सविंदा कैडर में शामिल करने और सीएचए का सम्मानजनक वेतन करने
का समर्थन करते हुए कार्यस्थल पर काली पट्टी बांध कर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया।