देवनाराय भगवान सप्तमी बंधेज पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित
सोमवार, 10 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।छोटा बांका ग्राम में बड़ियों के श्री देवनारायण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा एवं सप्तमी बंधेज की पूर्णाहुति का आयोजन किया गया।
आचार्य मांगीलाल गुर्जर ने बताया कि पूर्णाहुति में 31 सदस्यों ने हिस्सा लियापटेल नानी राम गुर्जर एवं पटेल देवीलाल गुर्जर ने बताया कि देवनारायण भगवान की सप्तमी बंधेज का कार्यक्रम करीब 40 वर्षों से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रात्रि जागरण कर भगवान की स्तुति की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में साधु संतों एवं गुर्जर महासभा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा, तालेड़ा पंचायत समिति सदस्य नवरत्न गुर्जर, बिजौलियां सरपंच प्रतिनिधि शिव चंद्रवाल, विट्ठल तिवारी, भोपतपुरा सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल भील, उप सरपंच प्रतिनिधि सौदान गुर्जर, गुर्जर समाज युवा अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, सुधीर कोतवाल, मुकेश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर काबरी, संजय गुर्जर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।