कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चिकित्सा मंत्री मीणा का स्वागत,की सीएचसी को 50 बेड में क्रमोन्नत करने की मांग
बुधवार, 5 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का नाथद्वारा से कोटा जाते समय बिजौलियां एनएच-27 केसरगंज चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन सौंप कर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय को क्रमोन्नत कर 50 बेड की स्वीकृति दिलवाने व आगामी बजट में शामिल करने की मांग की गई।ज्ञापन में बताया कि बिजौलियां सीएचसी में 500 मरीज प्रतिदिन उपचार हेतु पहुंचते हैं।बिजौलियां की आबादी करीब 40 हजार हैं और हजारों श्रमिक यहां खदानों पर काम करते हैं।प्रदेश में सबसे अधिक टीबी,सिलिकोसिस व मलेरिया के रोगी बिजौलियां क्षेत्र में आते हैं।एनएच-27 पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में गम्भीर रूप से घायल समुचित उपचार के अभाव में दम तोड़ देते हैं।यहां ब्लड बैंक की सुविधा नहीं होने से छोटे से ऑपरेशन के लिए भी बाहर जाना पड़ता हैं।क्षेत्र वासियों द्वारा वर्षों से की जा रही 50 बेड में क्रमोन्नत करने की इस मांग को इसी बजट में स्वीकृत करने का आग्रह चिकित्सा मंत्री से किया गया।इस मौके पर पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष छीतर प्रजापत, ब्लॉक सचिव अनिल टाक, ब्लॉक सचिव सत्यनारायण मेवाड़ा, पूर्व ब्लाक उपाध्यक्ष राजेंद्र माथुर, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय चौहान, ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा, विकास पटवारी, ऋतुराज पांडे, मांगीलाल धाभाई व अख़्तर हुसैन आदि मौजूद रहे।